नहीं थम रहा है अवैध कॉलोनीयों के विकास का कार्य
शासन आँखे मुंदे बैठा /मुँह चिढ़ाते भू माफिया
इंदौर शहर में ग्राम विकास समिति एवं राजस्व बिभाग द्वारा अवैध कॉलोनीयों पर कार्रवाही के वावजूद भी भू माफिया बाज़ नहीं आ रहें है इंदौर बिचौली तहसील की SDM कल्याणी मैडम द्वारा अवैध कॉलोनीयों पर बुलडोजर कार्रवाही बढ़ी ही गर्मजोशी से की गई लेकिन अभी भी प्रशासन की नजरों से बिचौलिये बचे हुए है जिसमे सनावदिया से जामनीय की सरहत में खेत में ही कालोनीयाँ काट चुके है जिसमे राहुल चंपामाल, जितेंद्र, दिनेश, पिता कमल जैसे बचे हुए है जिन्होंने गौ साला के पास ही बिना टी एन सी, बिना रेरा, बिना आवास के ही भोलेभाले नागरिकों कों प्लाट बेच मारे है जब प्रशासन का बुलडोजर चलेगा तब एक गरीब अपना पेट काट काट मकान बनाने का सपना देखता है औऱ अंत में असहाय हो जाता है औऱ ज़मीन के जादूगर ज़मीन बेचकर फरार हो जाते है आखिर इंदौर प्रशासन माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री मोहन यादव के आदेशों का पालन कढ़ाई से कब करेगा जब की ज़मीन के जादूगरो पर पुलिस प्रशासन एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा मंत्रालय भोपाल में बिभागीय अधिकारीयों के द्वारा तत्काल अवैध कॉलोनीयों पर रोक एवं दोषियो पर कड़ाई से कार्रवाही का समस्त प्रदेश में आदेश है