राजस्व महा अभियान 3.0 का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ’’हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायें
टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़:कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा विभागवार करते हुये समय-सीमाम में निराकरण हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने समाधान ऑनलाइन के चयनित एट्रीव्यूट पर विस्तार से समीक्षा की। तत्पश्चात उन्होंने माननीय न्यायालय के कंटेम्प्ट केसों की समीक्षा की, जिसके तहत समय पर कम्पाइल रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान शिविर लगवाकर 70 से अधिक आयु के वृद्धजनांे का आयुष्मान कार्ड बनवायें। बैठक में कलेक्टर शर्मा ने राज्य शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान 3.0 की प्रगति की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान के प्रत्येक बिन्दु के तय लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की करते हुये निर्देश दिये कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण तय समय सीमा में किया जाए। सीमांकन के लंबित प्रकरणों के निराकरण को विशेष प्राथमिकता दी जाये।
कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि 70 से अधिक आयु के वृद्धजनांे के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लगातार कैम्प लगायें, जिसमें सभी सीएमओ, बीएमओ सम्पूर्ण व्यवस्थाएं करें। उन्होंने निर्देशित किया कि आशा और सचिव के अलावा प्रत्येक ग्राम में एक आईटी मित्र चिन्हित करें, जो 70 से अधिक आयु के वृद्धजनांे का आयुष्मान कार्ड बनायें। उन्होंने निर्देशित किया कि 5 से 9 दिसम्बर 2024 तक आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेन्स 2024 की समीक्षा करते हुये उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि मिड-डे मील वितरण स्वादिष्ट भोजन तथा फलाहार हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के बैंक डीबीटी करायें। साथ ही विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र शत-प्रतिशत पूर्ण करें।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि 26 नवम्बर को आयोजित संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ’’हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’’ थीम पर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों सहित संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिये 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2024 तक “हम होंगे कामयाब“ पखबाडा विशेष जागरूकता अभियान आयोजित करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने जिले में खाद वितरण के संबंध में समीक्षा करते हुये सोसायटी संचालकों को व्यवस्थित तरीके से खाद वितरण करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कृषकों को बतायें कि हमारे जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में उर्वरक वितरण हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था रखें, जिसमें वितरण केंद्र में कृषकों की लाइन लगवायें और टोकन की व्यवस्था भी रखें। धरती आबा अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने सम्बधित विभागों को पुख्ता रूप से सर्वे कार्य पूर्ण कर शेष प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने हर घर जल मिशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम समृद्धि योजना तथा टीकाकरण दिवस की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, डिटी कलेक्टर एसके तोमर, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग आरके पस्तोर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, पीओ डूडा शिवि उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी आईएल आठया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ऋजुता चौहान, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता, लोकसेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ’’हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायें
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment