चोरों के हौसले बुलंद
नर्मदा पुरम जिले के सुहागपुर तहसील के नगर सेमरी हरचंद में चोरों के हौसले बुलंद हैं आपको बता दें कि रात्रि के करीब 3:00 बजे राजकुमार पटेल निवासी सेमरी हरचंद की काले कलर की पिकअप लोडिंग गाड़ी साप्ताहिक बाजार सोहागपुर रोड से 3:00 बजे रात को चोरी हो गई न्यूज़ रिपोर्टर ने जाकर जायज़ा लिया घटनास्थल पर जाकर राजकुमार पटेल से मुलाकात की राजकुमार पटेल ने बताया कि मेरी गाड़ी काले कलर की पिकअप कोई आज्ञत चोर चोरी करके ले गए हैं वहां पर रहने वाले पिल्लू सराठे ने बताया कि रात्रि के 3:00 बजे की घटना है अचानक गाड़ी स्टार्ट होने की आवाज आई मैंने देखा कि दो स्कूटी सवार खड़े हुए थे उनमें से एक ने पिकअप गाड़ी को स्टार्ट किया और लेकर फरार हो गया और उसके पीछे-पीछे स्कूटी से दूसरा आज्ञा आदमी भी चला गया यह गाड़ी पिपरिया की ओर ले जाते देखे हैं संवाददाता ने वर्तमान गाड़ी चालक से संपर्क किया गाड़ी चालक ने बताया कि मैंने गाड़ी रोज की तरह शाम को खड़ी करके अपने घर चला गया दूसरे दिन मुझको गाड़ी को कांटेक्ट पर लेकर जाना था मैंने सुबह जाकर देखा तो गाड़ी गायब थी मैंने गाड़ी मालिक को फोन लगाकर बताया कि आपकी गाड़ी वहां पर नहीं है इसके बाद गाड़ी मालिक ने पुलिस चौकी में संपर्क किया लेकिन पुलिस चौकी में गाड़ी चोरी की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया है । खबर लिखे जाने तक गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी
नर्मदा पुरम जिले के सुहागपुर तहसील के नगर सेमरी हरचंद में चोरों के हौसले बुलंद हैं
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment