स्थानीय द्रोणा कॉन्वेंट स्कूल में स्कूल संचालक हफिजुल्ला खान, प्राचार्य विजय अहिरवार एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से विज्ञान मेला का आयोजन किया गया । जिसमें संस्था के बच्चों द्वारा विज्ञान के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनाये गए एवं उनके महत्व को विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
स्कूल के संचालक हफिज उल्ला खान ने बताया कि हमारे स्कूल के बच्चों के द्वारा बड़े ही प्यारे मॉडल बनाए गए, और इसके लिए बच्चे एक हफ्ते से मेहनत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि पलेरा नगर का मात्र ऐसा स्कूल है जहां बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ हर तरह की एक्टिविटी में आगे रखा जाता है।
जिससे बच्चों के अंदर एक नई जिज्ञासा पैदा होती है और उन्हें नई नई चीजें जानने को मिलती हैं।
शिक्षक ने कहा कि साइंस एग्जिबिशन के उपलक्ष्य में हमारे गुरु द्रोणा कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के द्वारा बहुत ही शानदार वर्किंग साइंस मॉडल बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे खेल कूद के साथ साथ हर तहर की प्रतिभा में हमेशा आगे रहते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों के द्वारा कई मॉडल ऐसे भी बनाए गए हैं जो उनकी उम्र के बच्चों के हिसाब से कई गुना अधिक हैं।
इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस थाना पलेरा के नगर निरीक्षक मनीष मिश्रा ने अपने विचार एवं सुझाव दिये साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश पटेरिया सी. एम. राईज प्राचार्य श्री महेश रावत, डॉक्टर फिरोजा खान एवं स्थानीय पत्रकार सलीम खान सहित नगर के समस्त पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे ।
द्रोणा कान्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment