राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
दिनाक 28/09/24 को खजराना सरकारी स्कूल के पास से रेस्क्यू किये गये रतन लाल जी सोनी दादा अब हमारे बीच नहीं रहे, दादा बीमार थे एवं उनका उपचार MY हॉस्पिटल में चल रहा था, तक़रीबन 1½ माह के अथक प्रयासों के बाद खजराना पुलिस बल की सहायता से हम उनके बेटे तक पहुंच पाए, दादा की स्थिति से उन्हें अवगत कराया और उन्हें आश्रम आकर दादा से मिलने को कहा, परंतु दादा उनके बेटे से मिलने की आसा मन मे लिये आज दिनाक 2/oct/ 24 को दादा हम सभी को छोडकर चले गए. संस्था के नियम अनुसार पोस्टमार्टम के उपरांत उनके पार्थिव शरीर को उनके पुत्र दिलीप जी सोनी को MYH पुलिस चौकी पर पदस्थ ए स आई श्री जगन्नाथ सर , आरक्षक श्री मनमोहन सिंह एवं संस्था कृष्ण सखी के अध्यक्ष श्री शशि जी की उपस्थिति में अंतिम संस्कार के लिए सौपा गयासूचना कर्ता अभिषेक शुक्ला
( संस्थापक)9111032866आशांजलि ओल्ड एज केयर होम