तेज रफ्तार पिकअप के ड्राइवर की लापरवाही के कारण आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया महनेर निवासी राजेंद्र आदिवासी सुबह 7:00 बजे जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल में इलाज के दौरान थम गई सांसें
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 / उमरिया पान जानकारी के अनुसार महनेर निवासी राजेंद्र आदिवासी उम्र लगभग 50 वर्ष पिता लटकन कोल घर से जिन्ना पिपरिया के लिए रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला था
जैसे ही युवक महनेर कमानिया गेट से निकलकर मेन रोड की तरफ बड़ा इसी दौरान उमरिया पान की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप ढीमरखेड़ा की ओर जा रही थी पिकअप के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी को चलते हुए सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बुरी तरह से घायल हो गया सर मैं अधिक चोट और पैर में चोट होने के कारण युवक को तुरंत ग्रामीणों द्वारा उमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा तुरंत इलाज करते हुए जबलपुर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल में युवक का इलाज चालू था मेडिकल के डॉक्टरों की टीम का कहना है कि युवक को लाने में देर हो गई है मृतक के सर पर अधिक चोट होने के कारण सर मैं खून जम गया था जिसके कारण इलाज के दौरान आज सुबह युवक दम तोड़ दिया युवक की सांस थमने का जैसे ही गांव में पता चला तो गांव में मातम सा छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक राजेंद्र आदिवासी भोपाल में अपने चाचा के पास रहकर मजदूरी का काम करता था अपने खुद के बेटे की शादी के लिए लड़की देखने के लिए घर से निकला था एक दिन पहले ही मृतक घर आया भोपाल से बोलोरो पिकअप वाहन उमरिया पान निवासी असाटी का बताया जा रहा है
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 से संवाददाता, सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट