46 फरार अपराधियों को पकड़ा
आदतन अपराधियों, अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को किया गया गया चेक
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
सभी 14 थानो और 09 पुलिस चौकियों के 325 पुलिसकर्मीयो ने की सघन तलाशी एवं पूछताछ।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम सहित 2 एसडीओपी, 14 थाना प्रभारी उतरे काबिंग गश्त में।पुलिस कप्तान मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में की गई जिले के सभी थाना क्षेत्रों में की गई कॉम्बिग गस्त टीकमगढ़ पुलिस ने टीकमगढ़ जिले में दिनांक 16.11.24 से 17.11.24 दो दिन एक व्यापक और प्रभावी “कॉम्बिंग गश्त” का आयोजन किया, जिसे पुलिस कप्तान मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में चलाया गया। इस गश्त में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियो सहित थाना क्षेत्रों के 326 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। दो दिन की कार्यवाही में, पुलिस ने 29 गिरफ्तारी वारंटीयो को 07 स्थायी वारंटी और 113 जमानती वारंटीयो सहित 181 समंस तामील किये गये ।गश्त के दौरान, पुलिस ने 14 जिलाबदर, 70 हिस्ट्रीशीटर, 81 गुंडा बदमाशों 30 जेल रिहाई को चेक किया गया । इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अवैध शराब, मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही करते माइनर एक्ट के हुए 27 प्रकरण कायम किये। आगामी समय में भी पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में इस प्रकार की कॉम्बिंग गश्त और जनसंवाद कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी और अपराध पर नियंत्रण पाना है।।
टीकमगढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 16/17-11-24 को की प्रभावी /कॉम्बिंग गश्त
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment