राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
इंदौर शहर में भू माफियाओं की जादूगरी निरंतर जारी है जिसमे इंदौर के ग्राम बिहाड़िया में सुनील यादव द्वारा शासकीय भूमि पर ही प्लाट बेंच मारे है जिसमे कई महिलाएं भी खुलकर सामने आई है उनके द्वारा इंदौर कलेक्टर महोदय को जनसुनबाई में आवेदन देकर अवगत करवाया है कि रूपा बाई चंन्द्रेसी पति सत्यनारायण चंन्द्रेसी iनिवासी 15/01 बढ़िया कीमा रोड मुक्ति धाम के पास, बिचौली मर्दाना इंदौर एवं एवं माया पंवार पति रामकिशन पंवार 819 दीनदयाल उपाध्याय नगर सेक्टर सी इंदौर में निवास करती है हमारे द्वारा सुनील यादव पिता राधेश्याम यादव 58 ग्राम बिहाड़िया पोस्ट सनावदिया इंदौर से प्लाट 2020 में लिया था हमारे द्वारा प्लाट बेचवाल को 60,000 नगद दिए थे बाकि के पैसे 5000 रूपये प्रतिमाह देना तय हुआ था, जिसकी टोटल 106 किस्तें भरना थी जो हमारे द्वारा प्रत्येक माह दें दी गईं थी, लेकिन पैसा देने के बाद भी आज तक हमें ना ही प्लाट दिया गया है और ना ही पैसा वापस किया गया है, हमारे द्वारा उक्त प्लाट लेने संबंधित जानकारी निकाली तो हमें बहुत बड़ी टेंसन हुई क्यों कि उक्त प्लाट शासकीय भूमि पर ही हमें बेंच मारा था, जब एस डी एम कल्याणी मैडम द्वारा अवैध कालोनीओ पर कार्यवाही की तब हमें पता चला था सुनील द्वारा इस प्लाट का खसरा नंबर 90/3 का डाला था वह भी किसी अन्य किसान का निकला जो की हमें प्लाट बताया था उस जगह से करीबन आधा किलोमीटर आगे का है,और भी खसरा नंबर डाला है 90/4,सर्वे नंबर 264/1 जो की शासकीय भूमि के ही खसरा नंबर है हमारे द्वारा जब भी पैसा माँगा जाता है तब हमें भगा दिया जाता है और बोलते है जो करना है कर लो काहे का प्लाट, और काहे के पैसे, हम बहुत ही गरीब लोग है हमें पता नहीं था कि ऐसे दबंग भू माफिया द्वारा हमें शासकीय भूमि ही दिखा कर हमारे साथ धोखा किया है
उनके द्वारा कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि हमें न्याय दिलावाया जाए यह भू माफिया पहले भी अवैध कालोनी बेंचने में धराया जा चूका था, एवं यह दबंग ब्यक्ति पहले भी कई अपराधों में पकड़ा जा चुका है जिससे हमें जान माल का खतरा भी हो सकता है इसलिए श्री मान जी हमें न्याय दिलवाकर जो भी हमारे पैसे जमा है हमें दिलवा देवें,और अवैध प्लाट बेंचने वाले भू माफिया पर कठोर से कठोर कार्रवाही करने की कृपा करें जिससे आगे जाकर हमारे जैसे किसी गरीब के साथ इस तरह की धोखा धडी ना हो सकें
हम बता दें कि सुनील अपने नौकरों के नाम से ही लोगों को प्लाट की फर्जी नोटरी बनाकर दे देता है जिसमे इसके सहयोगी जय्यू पिता कमल सिंह,परशुराम सिंह पिता सुखवासी चौधरी शामिल है,लेकिन यह सभी प्रशासन की नजरों से दूर है