RAJESH VISHWAKARMA
स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
लखनऊ, 22 जुलाई । शहर के गोमती नगर स्थित स्कॉलर्स होम विद्यालय के छात्र तुषार कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कराटे चैंपियनशिप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने ब्लू बेल्स स्कूल, झांसी में आयोजित CISCE – उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड रीजनल कराटे प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पूर्व उन्होंने CISCE जोनल कराटे टूर्नामेंट 2024 (जोन ए) में कई विद्यालयों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त कर रीजनल प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया था।स्कॉलर्स होम विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती सरिता जायसवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपम सिंह ने इस अवसर पर अपने इस होनहार छात्र की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की एवं समस्त विद्यालय परिवार की ओर से उसे राष्ट्रीय स्तर पर उसके अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।