मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा की रिपोर्टटीकमगढ़ जिले की तहसील मोहनगढ़ अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोर में शासन द्वारा पानी की टंकी तो बना दी गई उससे ग्राम पंचायत गौर द्वारा गांव वालों को पीने लायक पानी नहीं दिया जा रहा है जब इस बारे में गांव के लोगों से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया है कि हम ग्राम के लोगों को ग्राम पंचायत गोर द्वारा पीने लायक पानी नहीं दिया जाता है इसकी शिकायत कई बार ग्राम पंचायत गौर की सरपंच श्रीमती रेखा साहू एवं ग्राम पंचायत गोर सचिव गोरेलाल अहिरवार को की गई एवं कई शिकायतें ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा 181 पर भी की गई लेकिन आज तक कोई भी सुधार नहीं किया गया जब इस बारे में ग्राम पंचायत गौर सचिव गोरेलाल अहिरवार से पूछा गया तो उनके द्वारा अपनी नाकामी छुपाते हुए कहा कि पी एच ई अधिकारियों को कई बार फोन के माध्यम से सूचना दी एवं कई बार मौखिक भी निवेदन किया गया लेकिन पी एच ई अधिकारियों द्वारा एस्टीमेट नहीं बनाया गया इसलिए ग्राम पंचायत गोर द्वारा पीने लायक पानी ग्राम के लोगों को कई महीनो से पीने लायक पानी नहीं दे पा रहा हूं । लोगों ने पीने के लिए स्वच्छ पेयजल शीघ्र सप्लाई किए जाने की मांग की है ।