रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पलेरा।। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जरुवां में पदस्थ पंचायत सचिव से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के दौरान गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने काम मामला सामने आया है। जिसके विरोध में सचिव संगठन एवं सहायक सचिव संगठन ने एक होकर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौपा है । पंचायत सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष उमाकांत अग्निहोत्री एवं सहायक सचिव संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार नायक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनके संगठन के पंचायत सचिव रामेश्वर प्रसाद यादव ग्राम पंचायत जरुवां में पदस्थ है और शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो में अपना कार्य कर रहे है। बीतें गुरुवार को सचिव रामेश्वर प्रसाद यादव अपनी ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के दौरान घर घर जाकर शासकीय कार्य कर रहे थे तभी ग्राम का ही सरपंच अबधेश यादव आया और गाली गलौज करते हुए सीसी सड़क के पैसे निकालने का कार्य करने के लिए दबाव बनाने लगा। इस दौरान पंचायत सचिव रामेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा विरोध करने पर सरपंच अवधेश यादव के द्वारा शासकीय रजिस्टर फाड़ते हुए पंचायत सचिव रामेश्वर प्रसाद यादव की कॉलर पड़कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। जहां से पंचायत सचिव अपनी जान बचाकर भाग आया। ऐसे में आए दिन सचिवों से हो रही अभ्रदता के चलते पंचायत सचिवो में रोष व्याप्त है। उक्त घटना को लेकर शुक्रवार की दोपहर 2 के लगभग जनपद कार्यालय के बाहर एकजुट होकर सचिव संगठन एवं सहायक सचिव संगठन ने ज्ञापन देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सचिव संगठन अध्यक्ष उमाकांत अग्निहोत्री, सहायक सचिव संगठन अध्यक्ष देवेंद्र कुमार नायक, सचिव लक्ष्मी नारायण तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, देवकीनंदन विश्वकर्मा, नीलेश साहू, देशराज विश्वकर्मा समेत कई सचिव एवं सहायक सचिव उपस्थित रहे।