सभी को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि परम वंदनीया माताजी तथा अखंड दीपक की जन्म शताब्दी वर्ष 2026को दृष्टिगत रखते हुए वह सभी युवा जो कर्मकाण्ड सीखना चाहते हैं। तथा जिनकी
आयु 15 से 35 वर्ष है उन सभी के लिए ऑनलाइन कर्मकांड प्रशिक्षण का पांचवा सत्र प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमें *गायत्री यज्ञ,दीपयज्ञ,संस्कार,
भाषण संभाषण
आदि का प्रशिक्षण दिया जावेगा।कृपया आपसे आग्रह है कि युग निर्माणी बनने के लिए तत्पर ऐसे युवा जो आपके *बेटा बहू या बेटी दामाद*
भी हो सकते हैं अथवा अन्य संपर्क वाले अधिक से अधिक *नाम मोबाईल नम्बर व स्थान* के साथ देने का कष्ट करेंl
1_यह ऑनलाइन कर्मकांड प्रशिक्षण सत्र केवल युवाओं के लिए रहेगा है
2_प्रशिक्षण का समय रात्रि 8 से 9:00 बजे तक रहेगा 3,_प्रशिक्षण हेतु पंजीयन 5 सितंबर तक किया जाएगा । 4_प्रशिक्षण की अवधि 15 कक्षा की रहेगी। आपका भाई राम लखन पाल मो न_9131916611