रास्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
10 साल पूर्व के महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध के आरोपियों को चिन्हित कर लगा डोजियर फॉर्म भरकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, छात्रावासों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर किया जा रहा बच्चों को जागरूक,पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा बताया गया कि टीकमगढ़ पुलिस द्वारा बच्चों एवं महिलाओं पर अपराध घटित करने वाले 10 साल पूर्व के अपराधों के आरोपियों को चिन्हित कर उनकी लगातार सघन चेकिंग, पूछताछ तथा दैनिक कार्यवाहियों की ट्रैकिंग एवं निगरानी की जा रही है। अपराधियों के स्थाई एवं वर्तमान निवास स्थान का पता, उसके मित्र – संगत, व्यवसाय, कार्यस्थल, पारिवारिक स्थिति, अपराधिक रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। *जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन* पुलिस द्वारा स्कूलों एवं छात्रावासो में जाकर बच्चों को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही, बच्चों को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। बच्चों को साइबर अपराधों के खतरों से भी अवगत कराया जा रहा है। पुलिस ने बच्चों को बताया है कि साइबर फ्रॉड क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।आज दिनांक तक इस अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न थानों में पूर्व में घटित अपराधों के 167 आरोपियों से पूछताछ कर समझाइश दी गई है एवं 127 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। ऐसे अपराधियों के जमानत बस्ती कारण हेतु प्रक्रिया की जा रही है। 12 विद्यालयों एवं छात्रावास में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं। इस प्रकार की गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी।।