राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
जिला नीमच अंतराष्ट्रीय मानवधिकार एवं सुरक्षा संगठन टीम द्वारा आज 16 दिसंबर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिको का सम्मान किया गया और संघटक बारे में जानकारी दी गईं इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा जी को भी आमंत्रण किया गया उन्हें भी संगठन के कार्यों के बारें में जानकारी दी और संघटन के कार्यों में सहयोग प्रदान करने की अपील की तत्पश्चात संगठन की बैठक का अयोजन किया गया उसमे आगामी कार्यों पर विचार विमर्श एवं आगामी कार्यों की योजना बनाई गई इस अवसर पर संघटन के अध्यक्ष मानक मोदीजी महिला अध्यक्ष पिंकी शिव सिंह गहलोत द्वारा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई संगठन के सदस्य पूर्व सैनिक कमलेशजी नलवाया ,निर्भय सिंहजी ,मीना शर्मा, पुष्पा जी,विनीता चांगल , पूर्व सैनिक मुकेशजी,सुनिलजी,गजेंद्रजी मीडिया प्रभारी भानुप्रिया बैरागी उपस्थित रहे