राजेश विश्वकर्मा
दिनाँक 7/oct/24 को महू के धार नाके से रेस्क्यू किये गये अस्वस्थ/असहाय बुजुर्ग दंपति रोशन अम्मा एवं साई राम जी को आश्रम में रख उनका उपचार करवाया, उचित देखभाल एवं पोष्टिक आहार से वे पुनः स्वस्थ हो गये एवं अपने दैनिक कार्य स्वयं करने में सक्षम हो गये, अम्मा ने महू वापस जाकर आत्मनिर्भरता से अपने जीवन यापन की इच्छा जाहिर की, उनकी इस इच्छा की सराहना करते हुए हमने उन्हें ठंड का मौसम आश्रम में ही बिताने का का आग्रह किया, पर वे अब किसी पर आश्रित नहीं रहना चाहते थे अतः उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए हमने महू थाने (कोतवाली) के पुलिस बल की सहायता से उनका घर ढूँढ कर उन्हें आज दिनाँक 15/12/24 पुनः समाज मे पुनर्वासित किया.
((आशांजलि ओल्ड एज केयर होम
अभियांजलि सामाजिक विकास समिति))