पीएम आवास की किस्त डालने के एवज में ₹6000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त सागर ने किया गिरफ्तार
समाचार – टीकमगढ़ जिले में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ग्राम पंचायत सचिव चतुर्भुज यादव को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों किया गिरफ्तार, प्रधानमंत्री आवास की किस्त डलवाने के एवज में मांगी जा रही थी रिश्वत, पलेरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरों का मामला, जहां गांव के मनीराम रजक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस सागर ने की कार्यवाही, दरअसल गांव के मनीराम रजक द्वारा लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत दर्ज कराई गई थी की प्रधानमंत्री आवास कुटीर की द्वितीय किस्त की राशि खाते में डलवाने के एवज में ग्राम पंचायत सचिव चर्तुभुज यादव द्वारा 6 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही है, उक्त शिकायत की जांच की गई जहां शिकायत सही पाये जाने पर आज ग्राम पंचायत कार्यालय खरों में जैसे ही मनीराम रजक से ग्राम पंचायत सचिव चर्तुभुज यादव द्वारा 6 हजार रूपये की रिश्वत ली गई तभी लोकायुक्त पुलिस द्वारा चर्तुभुज यादव व उसके साथी सह आरोपी कालीचरण कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई।।