रमेश शर्मा
टीकमगढ़ जिले के पलेरा नगर मे किन्नरो के दो पक्षों में सीमा विवाद का मामला अब गरमाता जा रहा है किन्नर अंजलि के साथ नगर के सैकड़ो लोग तहसील कार्यालय पहुंचे जहां तहसीलदार डॉ अवंतिका तिवारी को आवेदन देकर जांच की मांग की इसके बाद वह थाने पहुंचे जहां लोगों ने कहा कि किन्नर अंजलि के साथ हुई मारपीट एवं जो अवैध उगाई होती है उसको लेकर कार्रवाई की मांग की जिसको लेकर थाने में अंजलि के साथ नगर के सैकड़ो लोग पहुंचे इस संबंध में थाना टीआई मनीष मिश्रा ने कहा कि जब तक किन्नरो के बीच का आपसी राजीनामा नहीं होता तब तक यथावत स्थिति रहेगी किन्नरो के कुछ नियम है इसलिए दो दिनों का समय दिया गया है वही नगर के लोगों का कहना है कि हम सभी लोग किन्नर अंजलि को ही चाहते हैं वही जानकारी के अनुसार किन्नरो के जो गुरु होते हैं वह डिसाइड करते हैं कि क्षेत्र में कौन रहेगा फिलहाल देखना यह है कि अब आगे प्रशासन इस विवाद को कैसे शांत करता है इस मौके पर रामकुमार यादव, रामदीन यादव ,राहुल रजक, बलराम अहिरवार, पुष्पेंद्र सिंह राय सहित काफी संख्या में महिलाएं रही मौजूद रही