अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन मध्यप्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष महोदय माननीय श्री अशोक सिंह जी,,, ने भगवान राम राजा सरकार ओरछा धाम पहुंच कर, भगवान के दर्शन कर,, प्रदेश के पदाधिकारियों की सुख सम्रद्धि की कामना की इसी साथ ,,मध्यप्रदेश के सभी जिलों एवं सभी संभागो के पदाधिकारियों की ओर से श्री श्री 1008, अनंत कोटि ब्रह्माण्ड नायक परब्रह्मं परमात्मा भगवान राम राजा सरकार ओरछा धाम में श्री श्री 1008, श्री रामदूत महाबली हनुमान जी महाराज क्षारद्धारी सरकार ओरछा धाम में ,श्री भागवत महापुराण साप्ताहिक कथा के आयोजन की भूमिका एवं स्थल निरीक्षण करने पहुंचे , जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं बैठक की गई ,माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ श्री ब्रजेश सोनी जी,,प्रदेश मंत्री, , एवं श्री भगत सिंह परिहार संभाग मंत्री, संभाग सागर एवं, श्री राघवेन्द्र सिंह संभाग सह मीडिया प्रभारी, संभाग सागर एवं, श्री विष्णु कुमार शर्मा जिलाध्यक्ष जिला निवाड़ी, एवं श्री कोमल प्रसाद वासुदेव जी जिला कार्यकारी अध्यक्ष जिला निवाड़ी, एवं श्री बालमुकुंद कुशवाहा जी जिला प्रमुख सचिव,, जिला निवाड़ी,एवं श्री गजाधर कुशवाहा जी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एवं श्री परशुराम कुशवाहा जी जिला मंत्री,, एवं श्री लखन कुशवाहा जी जिला मंत्री, एवं श्रीमती प्रीति सोनी जी महिला जिलाध्यक्ष जिला निवाड़ी,, एवं श्री जगदीश प्रसाद जरेनिया जी जिला उपाध्यक्ष,, एवं श्री मुकेश कुशवाहा जी जिला पदाधिकारी, एवं श्री गौरव बुधौलिया जी जिला पदाधिकारी, एवं श्री गनेश कुशवाहा जी जिला संगठन मंत्री, एवं श्री प्रहलाद वर्मा जी, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे,,,, जिसमें श्रीमद्भागवत महापुराण कथा, दिनांक,23/1/2025 से शुभ कलश यात्रा एवं कथा प्रारम्भ होगी ,एवं दिनांक 30/1/2025 को पूर्णाहूति भंडारा,, एवं साथ ही प्रांतीय बैठक रखी गयी है जिसमें प्रदेश के सभी संभाग के एवं सभी जिलों एवं सभी ब्लाकों एवं सभी तहसीलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत अनिवार्य होगी,,,,, भंडारा में मध्यप्रदेश के सभी 230 माननीय विधायकों एवं सभी माननीय मंत्रियों को एवं सभी माननीय सांसदों को एवं सभी माननीय उप-मुख्यमंत्रियों को एवं माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन को,, एवं मध्यप्रदेश के सभी श्रीमान कमिश्नर महोदय एवं सभी कलेक्टरों सभी पुलिस अधीक्षकों को एवं और भी अन्य जनप्रतिनिधि गण मान्यों को आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जायेगा,!