कटनी जिले के बहोरीबंद खंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला खिरहनी में बहुत ही अनियमितताएं देखने को मिली यहां बालक बालिकाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था भी नहीं हैं,बच्चों की पढ़ाई का स्तर भी बहुत ही निम्न कोटि का हैं बच्चों को अपनी शाला के लंच टाइम की भी सही जानकारी नहीं है न ही हमारे प्रधानमंत्री का नाम पता है यहां बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है एक तरफ शिक्षक सरकार से मोटी तनखा ले रहे हैं जिससे वे अपना वर्तमान और भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं और दूसरी ओर बच्चों के भविष्य को अंधेरे के गर्त में धकेल रहे हैं इनको ये आपत्ति है की इनकी शाला की खामियां बाहर उजागर न हो जाए जिससे ये अपने यहां सभी के प्रवेश को निषेध किए हैं बच्चो के भविष्य के प्रति अविभावक भी काफी चिंतित है यहां के प्रभारी विजय सिंह ठाकुर और शिक्षक रवि दुबे का मीडिया से कहना हैं कार्यालय में आकर बात करके वे चले जाए जिससे इनके यहां की खराब व्यवस्था और लापरवाही बाहर के परिवेश तक न पहुंचे , प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने कहा कि उनकी अनुमति के बिना तहसीलदार, कलेक्टर, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, और विधायक भी उनकी शाला के प्रांगण में प्रवेश नही ले सकते जब शाला के प्रभारी और शिक्षक ऐसी मानसिकता के होंगे तो वे बच्चों को क्या शिक्षा दे सकेंगेराष्ट्रीय भारत न्युज 100 से जिला व्यूरो चीफ हरभजन राय एवं प्रिया दुबे की खास रिपोर्ट