माखन नगर कैलाश भगोरिया
श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में प्राचार्य डॉ नीता चौबे और संयोजक श्रीमती सुषमा यादव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एमपीसीएसटी भोपाल के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। आज की प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में महाविद्यालय प्रोफेसर डी.एस. खत्री , मीनू सिंह और राजकुमार पटवा उपस्थित रहे। अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिताओं में सहभागिता प्रदर्शित की आज की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सविता यादव द्वितीय स्थान प्राची यादव एवं तृतीय स्थान प्रिया अहिरवार और ज्योति यादव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज बैरवा , अनीता साहू और संध्या गोलिया की भूमिका सराहनीय रही। आज महाविद्यालय में पुलिस थाना माखननगर से उप निरीक्षक मेडम और श्री राहुल राय ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम अपराध एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और बाल यौन शोषण से सम्बंधित पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया। छात्राओं को गुड टच बेड टच से सम्बंधित जानकारी देते हुए समझाया कि किसी भी तरह के अपराध को छुपाना नहीं चाहिए।