राजेश विश्वकर्मा
खेलने कोई बच्चा भी गिर सकता था
इंदौर शहर के प्रधानमंत्री आवास योजना पलाश परिसर टू में नगर निगम और आवास योजनाओं का कार्य करने वाले ठेकेदार और कंपनी द्वारा बहुत ही जानलेवा कार्य किया है यहां पलाश परिसर टू में इंट्री पॉइंट गार्ड रूम के ही कुछ कदम दूरी पर खुला चेंबर पड़ा हुआ हैजिसकी गहराई इतनी है कि पूरी कि पूरी भैंस कब गिरी और कब मरी घटना करीबन सुबह के लगभग की है और पता दोपहर बाद चला और नगर निगम की टीम द्वारा रात 10 बजे भैंस निकाली गईं इससे साफ साफ लापरवाही देखि जा सकती है हमारे द्वारा यहां के गार्ड से इस विषय में पूंछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की हमें तो पता ही नहीं था की बगल में चेंबर भी है और वो भी खुला हुआ है जों की यहां की घाँस के कारण नजर नहीं आया था शुक्र है कोई बच्चा इस चेंबर में नहीं गिरा अगर गिर जाता तो पुरे शहर में ढूंढ़ने पर भी नहीं मिल पाता इस घटना को तुरंत इंदौर कलेक्टर महोदय को संज्ञान में लेकर जिम्मेदार को सबक सिखाना चाहिए इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य भी अभी तक अधूरे पड़े हुए हैं ना यहां पर बाउंड्री वाल का कार्य किया गया है जिसे यहां हमेशा ही चोरी का डर सताता रहता है यहां के नागरिक हर ही इस जिम्मेदारी संभालते है आवास योजना में कार्य अधूरे छोड़ने के बाद इनका टेंडर खत्म होने के बाद यह लोग गायब हो जाएंगे जैसे दूधिया स्थित शिवालिक परिसर का हाल है यहां पर कंपनी के ठेकेदार द्वारा समय पूरा होने के बाद अधूरा कार्य छोड़कर गायब हो गए हैं जिससे यहां के निर्माण कार्य में ड्रेनेज की लाइन ही नहीं मिलाई गई है और सारा डैमेज का पानी आवास योजना में ही फैला रहता है