जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खाम्हां
में भ्रष्टाचार की हदे पार 12 माह पहले ही 5 लाख रूपये की लागत से सी सी सड़क नाली निर्माण गौरीश चामर के घर से मुना लाल के घर ओर 150 मीटर लंबी निर्माण करवाया गया था जो पिछले दिनों बारिस में बह गया निर्माण कार्य की गुणवत्ता इतनी घटिया थी कि वह पहली बारिस ही नहीं झेल पाई और बह गई ग्रामीणों ने बताया की वही जब से चुनाव हुये नये
सरपंच के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया तब से पंचायत भष्ट्राचार मैं लीन है जो भी कार्य पंचायत में करवाये जा रहे है घटिया स्तर की रेता सिमेंट लगाई गई है वही कार्य प्रगाती ठीक न होने व घटिया स्तर की रेता सिमेंट लगाने से पत्रकारों द्वारा लगातार घटिया निर्माण की लगातार खबर छपते रहे लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात का कोई भी फर्क नहीं पड़ा खाम्हां पंचायत के सरपंच सुशील पाल सचिव एवं इंजीनियर की मिलीभगत से 5 लाख रुपए की घोटाले की उस समय पोल खुल गई जब पिछले दिनों बारिस हुई और सी सी नाली निर्माण बह गया हालांकि इस बात से जिम्मेदार अधिकारियों और पंचायत को किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता उनको
अपनी जेब भरने से मतलब है
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 से संवाददाता ,सोमनाथ कुर्मी पटेल तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश से खास रिपोर्ट
पंचायत खाम्हां में 5 लाख की लागत से हुआ सी सी सड़क नाली निर्माण लगभग 12 महीने में टूटकर बिखर गई
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment