जिला कटनी तहसील बहोरीबंद सहकारी समिति बाकल के अंतर्गत खरीदी केंद्र बाकल प्रभारी श्री जबाहर पटेल एवं उपस्थित किसान गोविंद पटेल जी के द्वारा बताया गया कि समस्त किसान पूर्णतः संतुष्ट हैं खरीदी केंद्र सलैया प्रभारी श्री संतोष कुमार विश्वकर्मा एवं उपस्थित किसान सतेन्द्र कुमार लोधी, शपपु कुशवाहा, करनसिंह पटेल, बलीराम पटेल, जी ने संगठन व मीडिया के समक्ष खरीदी प्रभारी का कार्य सराहनीय बताया खरीदी केंद्र इमलिया प्रभारी श्री बलराम पांडे एवं उपस्थित किसान रवि कुमार ,मुन्ना लाल,अमर सिंह,राजभान पटेल,जी ने मीडिया एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के समक्ष खरीदी प्रभारी श्री पांडे जी की कार्य शैली सराहनीय बताई तथा देखा गया जो वास्तविक प्रशासनिय कार्य पाया खरीदी केंद्र मसंधा प्रभारी एवं उपस्थित किसान आनंद कुमार लोधी चनपुरा, विष्णु पटेल मसंधा, महेन्द्र पटेल जी ने प्रभारी जी का कार्य सराहनीय बताया तथा सभी प्रभारियो में देखा गया है कि प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करते हुए सुचारू रूप से धान खरीदी का कार्य नियमानुसार किया जा रहा है जिससे सभी संबंधित किसान अपनी धान विक्रय करने में समस्त खरीदी केन्द्रो में पूर्णतः किसान संतुष्ट नजर आये खरीदी प्रभारियो एवं किसानों की संतुष्टता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी के पदाधिकारियों ने चल रही धान उपार्जन की कार्य शैली को सराहनीय कहा एवं सभी प्रभारियो से आग्रह वा अपेक्षा किया है कि समस्त किसान धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार से दुखी ना हो किसान बड़ी मुसीबतो से अन्न पैदा कर पाते हैं तथा किसानों की कठिन परिश्रम से ही सभी का पेट भरता है आपकी सराहनीय कार्य प्रणाली से किसानों के सपरिवार में अनंत खुशियां होंगी
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार
कटनी जिला अध्यक्ष
एवं राष्ट्रीय भारत न्यूज 100 से जिला व्यूरो चीफ हरभजन राय की रिपोर्टि
जिला कटनी तहसील बहोरीबंद सहकारी समिति बाकल के अंतर्गत खरीदी केंद्र बाकल प्रभारी श्री जबाहर पटेल एवं उपस्थित किसान गोविंद पटेल जी के द्वारा बताया गया कि समस्त किसान पूर्णतः संतुष्ट हैं
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment