इंदौर की कहावत है की इंदौर में जो भी आया भूखा नहीं सोया ओर होता भी यही है यहां हर दुकान एवं होटल पर जो खाने का स्वाद है वह किसी अन्य राज्य में नहीं मिल पाता है
इसी सोच को ध्यान में रखते हुए इंदौर नगर निगम द्वारा दीनदयाल रसोई योजना का संचालन किया जा रहा है जो की पुरे इंदौर शहर में अलग अलग छेत्र में किया जा रहा है
जिसमे इंदौर के नगरवासी एवं मजदूर वर्ग के आमलोगों को मात्र पांच रूपये में भर पेट भोजन मिल रहा है आमजनता की पेट की भूक मिटाना भूखमारी को हटाना इंदौर शहर की अलग ही छवि बनती है आम लोग आस लगाकर दीनदयाल रसोई का इन्तजार करते है
जहाँ पाँच रूपये में ढंग से नास्ता नहीं मिल पाता है वहीं भर पेट भोजन मिलना इंदौर शहर में मानवता की सेवा की मिशाल देखने को मिलती है
पांच रूपये में भरपेट भोजन का आनंद लेती हुई इंदौर की जनता
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment