इंदौर शहर के बीएसएनल मुख्य कार्यालय में कई प्रकार की अनियमितता देखने को मिल रही है एक ओर परिसर में ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर यहां वाटरकूलर कबाड बना हुआ है यहां पर आने वाले आम नागरिकों को पीने का पानी भी चाहिए तो पास की दुकानों से पानी वाटल लेना पड़ता है
सोचने वाली बात यह है की बी एस एन एल एक सरकार का ही दूरसंचार उपक्रम है उसके बाबजूद ही ऐसी लापरवाही देखने को मिलती है एक ओर शासन एवं सरकार करोड़ों रुपय की लागत लगाने के बाद भी कार्यालय की दुर्दशा को नहीं सुधार पा रहें है एवं जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे पा रहें है वहीं नगर निगम के निगम कर्मियों द्वारा भी परिसर मे गंदगी के ढेर को नजरअंदाज किया जा रहा है इंदौर -जैसे साफ एवं स्वच्छ शहर के सरकारी कार्यालयों पर गंदगी पड़े रहना एक चिंतनीय विषय है
बी एस एन एल इंदौर के मुख्य कार्यालय मे स्वच्छता एवं पेयजल की समस्या
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment