इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देजन कलेक्टर श्री आशीष सिंह तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है।
इसी क्रम में आज सुबह सिंहासा रोड में होंडा लाइफ मोटरसाइकिल एम.पी 09 वी.आर 4157 से आकाश पिता श्याम बलराम बड़ोदिया, निवास नेनोद गांधीनगर को अवैध रूप से परिवहन की जा रही दो बेग में 300 पाव देसी मदिरा प्लेन 54 बल्क लीटर मदिरा बरामद कर विधिवत्त जप्त कर आरोपी आकाश बड़ोदिया को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पकड़ी गई मदिरा व वाहन का मूल्य 01 लाख रूपये है। उक्त कार्यवाही देवेश चतुर्वेदी सहायक जिला आबकारी अधिकारी व कंट्रोलर श्री आर. एच. पचौरी के नेतृत्व में प्रियंका शर्मा आबकारी निरीक्षक द्वारा की गई। इसी तरह टीम द्वारा शाम को पुन: घेराबंदी कर संजय पिता बाबूलाल निवास 198 शुभम पैलेस थाना एरोड्रम को सफेद रंग की होंडा एक्टिवा MP09 UK 6095 से तीन पेटी (150 देशी मदिरा मसाला) मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त वाहन व मदिरा का बाजार मूल्य एक लाख 8 हजार 500 रूपये है। इस तरह आज की कार्यवाही में जप्त मदिरा व वाहन का मूल्य दो लाख 8 हजार 500 रूपये है। आकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय तथा नियम तोड़ने वाले बारों और मदिरा दुकानों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आबकारी विभाग द्वारा दो लाख रूपये से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा और वाहन की गई जप्त
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment