RAJESH VISHWAKARMA
वृत जामनेर के ग्राम देवीपुरा के कृषक को सीमांकन कर मौके पर दिलाया गया कब्जा
गुना के कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्व से संबंधित सीमांकन, बंटवारा एवं नामांतरण आदि के प्रकरणों में निराकरण की कार्यवाही सतत जारी है। इसी क्रम में आज ग्राम देवीपुरा वृत जामनेर के किसान बापुलाल भील आदि को सर्वे क्रमांक 234/1/2 एवं 29/2/1 रक़बा 0.329 पर पुनः सीमांकन कर आवेदक सहित उसकी चारों बहनों को मौक़ा पर कब्ज़ा सौंपा गया। कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक वृत जामनेर, हल्का पटवारी सहित 06 पटवारी और 10 कोटवार एवं ग्राम पंचान उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सीमांकन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसी क्रम में आज कब्जा सौंपने की कार्यवाही की गई।
इसके अलावा ऐसे अधिकारीयों के ढीले रवैये के कारण न्याय के इंतजार में बैठे है
अन्य ग्राम वासी कलेक्टर साहब से ऐसी ही परेशानियों का सामना कर रहें उसके बारे में जल्द ही आगामी जनसुनबाई में बताएंगे
ऐसा ही एक मामला न्याय के इंतजार में बैठे ग्राम गोरयाखेड़ा तहसील कुंभराज का है यहां भी बाबूलाल खाती जो की माता जी मंदिर के पुजारी है उनकी कृषि ज़मीन पर पर पिछले कईं वर्षो से कब्ज़ा कर के भवन निर्माण कर लिया गया है जब कब्ज़ा किया जा रहा था 2017 से तभी से इनके द्वारा कुंभराज थाना, तहसील, न्यायलय में चक्कर लगते रहें है उक्त मामले की सुनवाई के बाद कईं बार उक्त भवन को तुड़वाकर किसान को कृषि भूमि सौंपने आदेश भी आ चुके है लेकिन प्रशासन की सांठ गाँठ से भी मामला हर बार दबा दिया गया है ऐसे अधिकारीयों पर कार्रवाही होना चाहिए
वर्तमान इस्थिति में फिर से आदेश आया है लेकिन फिर कार्रवाही नहीं किये जाने पर कुंभराज थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है उनकी जगह पर नीरज राणा जी द्वारा थाना प्रभाती का पद देखा जा रहा है
कृषि भूमि का आदेश अभी भी उसी इस्थिति में है
इसआदेश पर राजस्व बिभाग और कार्रवाही हेतु नायब तहसील, पटवारी, एस डी एम महोदय मौके पर रहकर उक्त भवन को तुडवाने की कार्रवाही करेंगे लेकिन यह मामला दुबारा ठंडे बस्ते में ना चला जाए किसान द्वारा गुना कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द भवन तुड़वाकर मेरी ज़मीन दिलवाई जाए ताकि समय रहते में खेती कर सकूँ