जिला कटनी मध्य प्रदेश
संवाददाता सोमनाथ
पटेलपुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर बताइए आप बीती बंधक नहीं बनाया गया अपने मायके में रह रही हूंशासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में पदस्थ शिक्षक बृजलाल अहिरवार के खिलाफ संतोष मेहतर ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पति के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं मुझे किसी के द्वारा बंधक नहीं बनाया गया सोमवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक कटनी को छाया बाई ने आवेदन सौंपते हुए बताया कि शिक्षक बृजलाल अहिरवार ने मुझे कभी बंधक नहीं बनाया बल्कि कुछ समय पहले उनके विद्यालय में कार्य जरूर करती थी किंतु मेरे पति संतोष मेहतर के द्वारा शराब पीकर अनाप-शनाप बोला करते थे वा मारपीट किया करते थे जिसकी बाद में अपने मायके में बच्चों सहित अपनी मां-बाप भाई के साथ रह रही हूं मेरे पति द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं जो कुछ वर्ष पूर्व मे पुलिस थाना में समझौता हुआ था वह अलग-अलग रहने को कहा गया था तभी से मैं अपने मायके में रह रही हूं एवं मेरे पति के द्वारा जो भी झूठी शिकायत है की जा रही हैं झूठी शिकायत करने के संबंध में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए