रमेश शर्मा टीकमगढ़
टीकमगढ जिले में नोनिहालो का भविष्य गढ़ने बाले टीचर अपनी अपनी मर्यादाएं भूल गए और शिक्षा के मन्दिर को मारपीट का अखाड़ा बना दिया जिससे शिक्षा के मन्दिर की मर्यादाएं तार तार हो रही है ! यहां हम बता दें कि टीकमगढ जिले के शासकीय माध्यमिक शाला नया खेरा के हेडमास्टर बुद्धदेव सिंह और शिक्षक विवेक खरे में स्कूल में पढ़ाने और किसी जानकारी को लेकर बिवाद हुआ और बिवाद इतना बढ़ गया कि दोनों टीचर एक दूसरे के खून प्यासे हो गए और दोनों टीचर बंच्चो के सामने ही आपस मे गाली गलौच करते हुए भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर लात, घूंसे बरसाने लगे। जिसमे दोनों टीचर घायल हो गए और दोनों को चोटें भी आई। किसी का दांत टूटा तो किसी का अंगूठा कट गया और स्कूल में यह महाभारत तकरीवन 1 घण्टे तक चलता रहा जिसे बंच्चो ने अपनी आँखों से देखा ! क्या इस तरह से यह वेलगाम शिक्षक इस स्कूल के 300 बंच्चो का भविष्य बनायेगे यह विचारणीय विषय है।स्कूल के हेडमास्टर बुद्धदेव सिंह ने बताया कि विवेक खरे कभी भी स्कूल समय से नही आते और न ही बंच्चो को पढ़ाते और औपचारिकता कर स्कूल से चले जाते है !पढ़ाई को लेकर कुछ कहो तो मारपीट की धमकी देते है ! आज इसी बात को लेकर मेरे साथ जमकर मारपीट की गई ! तो वही शिक्षक विवेक खरे ने बताया कि उनकी कोई जानकारी हेडमास्टर के द्वारा गलत भेजने को लेकर कहा गया तो उन्होंने मारपीट कर दी गई ! दोनों शिक्षकों द्वारा देहात पुलिस थाना जाकर शिकायत की गई वही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है! वही जिला शिक्षा अधिकारी आई एल आठ्या का कहना रहा कि यह बहुत ही गलत कृत्य है !शिक्षा के मन्दिर में मारपीट और वह भी दोनों शिक्षकों के बीच यह तो दोनों शिक्षक अपनी मर्यादाएं ही भूल गए और शिक्षा के मन्दिर को मजाक बना दिया इन दोनों शिक्षकों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ! आज की इस घटना ने शिक्षा के मन्दिर की मर्यादा को तार तार किया ही है !और शिक्षक अपने दायित्व भूल गए और शिक्षा के मन्दिर को लड़ाई का अखाड़ा बना दिया गया है !इस घटना ने शिक्षा जगत को शर्मसार कर रख दिया है !टीकमगढ़ मध्य प्रदेश से संपादक रमेश शर्मा की खास रिपोर्ट