RAJESH VISHWAKARMA
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष प्रभात उदेनिया जी के अथक प्रयास ओर सभी के सहयोग के चलते एक बड़ी सफलता संगठन को मिली हैं कॉलेज और स्कूली विद्यार्थियों को जॉब के नाम पर ठगने वाली कंपनी इंटरनेशिया इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को नरसिंहपुर से भगाने में हम सफल हुए…इस सफलता से अब किसी भी विद्यार्थी को नगर में नही ठगा जाएगा….ये कामयाबी हम सभी की हैं और आगे भी संगठन सभी के सहयोग के चलते ऐसे ही कार्य करता रहेगा l