राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
आज दमोह जिले के जिलों में आयोजित की जाने वाली योजनाओं की वार्षिक बैठक आयोजित की गई जिसमें डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया जी (राज्य स्तरीय आयोग के अध्यक्ष) और मुख्य अतिथि जयन्त मलैया जी, मंत्री भैया लाखन पटेल जी, धर्म मंत्री भैया धमेन्द्र सिंह लोधी जी, दमोह भोला राहुल सिंह जी विधायक उमा देवी खटीक जी जिला अध्यक्ष पुतित सिंह जी जिला पं अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल जी एवं दमोह कलेक्टर श्री नायब कोचर जी जिला पं. सीईओ निकम्मी वर्मा जी एवं दमोह एसपी श्री सोमवंशी जी एवं अन्य जिला पदाधिकारी एवं जिले के सभी एस. डी.एम. एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे