रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के ग्राम सनावदिया से नायता मुंडला रोड के बीच में सीमेंट मिक्सर मटेरियल की कंपनी है जिसमे भवन एवं रोड बनाने हेतु सीमेंट, काँक्रेट का मसाला बनता है औऱ मिलर के द्वारा अपने लिए हुए ऑर्डर को संन्वंधित तक पहुँचाता है लेकिन मिलर द्वारा रोड पर गिट्टी, रेती, औऱ सीमेंट का घोल रोड पर गिरा दिया जाता है जिससे राहगीर हादसों का शिकार होते है ऐसे कितने ही वाहन चलाकों की मौत भी इसी मोड़ एवं सीमेंट के मटेरियल के कारण हो चुकी है एक औऱ यह प्लांट रोड से एकदम सटकर बना हुआ है जिसमे रोड औऱ प्लांट के बीच बिलकुल भी जगह नहीं छोड़ी गई है उनके वाहन जो की बड़े बड़े मिलर के रूप में रोड पर ही लगा दिए जाते है कुछ वाहन रोड किनारे खेत में लगा दिए जाते है जब वह वाहन रोड़ पर लाया जाता है तब ढेर सारा कीचड़ रोड पर ही फैला दिया जाता है यहां के ग्राम वासियों ने भी इस समस्या को अधिकारीयों तक अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई क्या इंदौर शहर में ऐसे दबँगो के द्वारा आम जन मानस की जिंदगी से खिलवाड़ अधिकार किसने दिया है शासन प्रसाशन इस औऱ अपना ध्यान कब देगा रोड पर लापरवाहियों औऱ पूरी रोड तक निर्माण कर लेने के बाद बड़े बड़े वाहन रोड पर ही खडे कर देना शासन को खुलेआम चुनौती देने के बराबर है