दिन शुक्रवार दिनाक 08/11/2024 को राय समाज के समस्त क्षेत्रीय जनों ने बड़े ही धूम धाम से भव्य शोभा यात्रा तथा वाहन रेली को ग्राम खिरवा से श्री राम जानकी मंदिर से रीठी तक भ्रमण कर कलचुरी राय समाज की रेली सम्पन्न हुई कार्य स्थल मंगल भवन जनपद पंचायत रीठी मैं सभी क्षेत्रीय जन उपस्थित हुए तथा सभी मंगल भवन में आन बान शान से
रीठी मंगल भवन में आराध्य देव राजराजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रावाहु जी के चरणों में बंदना करते हुए जन्म उत्सव अति हर्ष उल्लास से क्षेत्रीय जनों की उपस्थित को देखते हुए समस्त मानव समाज का ह्रदय से आभार वा सम्मान किया गया श्री सुशील राय जी ने आभार व्यक्त करते हुए समाज में बुराइयों को खत्म कर एक दूसरे के सहयोगी बनने की अपेक्षा की है तथा डा,श्री नरेन्द्र राय जी ने कहा कि समाज में एकता वा सद्भावना बनी रहे यही मानव जीवन श्रेष्ठ है श्री मोंटू राय जी ने अपेक्षाकृत होते हुए निवेदन किया है कि मानव जीवन बड़ा अनमोल है अच्छे संस्कारो का परिचय दें वहीं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी के अध्यक्ष हरभजन राय जी ने सभी क्षेत्रीय उपस्थित जनों से आग्रह किया है कि हम सभी एक दूसरे के पूरक वा सहयोगी बने जिससे हर किसी का प्रगति पथ अति श्रेष्ठ वा सराहनीय हो तथा असहाय एवं गरीबों की मदद करके मानव जीवन सफल हो तथा चल रहे कार्यक्रम में श्री नवीन राय जी ने नशा मुक्ति रहने के उपदेश को प्रदर्शित कर अपनी जादू की कला विभिन्न तरीकों से दिखाया जिससे सभी उपस्थित जनों ने ह्रदय से आभार वा सम्मान किया एवं कार्यक्रम समापन के वाद आये हुए समस्त जनों के भोजन की अति उत्तम व्यवस्था रही क्षेत्रीय उपस्थित जन इमलिया सरपंच आरती रंजीत राय सतीश राय, विकास राय, संदीप राय, चंद्रिका राय,आशीष राय, दुर्गेश राय, महेंद्र राय,रामसुजान राय इमलिया,धर्मेन्द्र राय इमलिया , विदेश राय इमलिया,एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की अति गरिमा मय उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया
रीठी तहसील रिपोर्ट दुर्गेश पटेल एवं जिला व्यूरो चीफ हरभजन राय की रिपोर्ट