राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100
धाम सलकनपुर जाने वाले पद यात्रियों का स्वागत माखन नगर नवरात्री के पावन दिनों में सिद्धपीठ माँ विजयासन धाम सलकनपुर पदयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इनकी सुविधाओं के लिए नगर परिषद माखन नगर कर्मचारी यूनियन द्वारा स्वलपहार की व्यवस्था के साथ साथ,पुराने कार्यालय भवन में भक्तगणों को विश्राम, स्नान एवं शौचालय की व्यवस्था की गई। नगर के मुख्य मार्ग पर सुमित्रा पब्लिक स्कूल के सामने आशीष गुरु के पुत्र कान्हा गुरु ने बताया सलकनपुर जाने वाले पद यात्रियों के लिए नाश्ता एवं चाय की व्यवस्था विगत आठ वर्षों से लगातार चल रही है राजा ढाबा राम रहीम ढाबा पर नाश्ता एवं खान के समय पद यात्रियों को खाना दिया जा रहा है विभिन्न समितियों द्वारा अनेको स्थानों पऱ यात्रियों के स्वागत, फल्हार व्यवस्था कराई जा रही है।माखन नगर से कैलाश भगोरिया की खास रिपोर्ट