,
अंशुल खरे- नगर पालिका टीकमगढ़़,
जितेन्द्र सेन (जीतू)- जनपद पंचायत टीकमगढ़, सांसद प्रतिनिधि नियुक्त
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़- टीकमगढ़ लोकसभा के लोकप्रिय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार जी ने कार्य का विभाजन करते हुए टीकमगढ़ जिले में विभिन्न विभागों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। सांसद कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि केन्द्रीय मंत्री द्वारा टीकमगढ़ जिले में काम की अधिकता को देखते हुए अपने प्रतिनिधि को नियुक्त किया है माननीय मंत्री जी की अनुपस्थिति में समस्त विभागों में उनके प्रतिनिधि जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराने का कार्य करेंगे एवं ग्रामीण एवं शहरी जनता की समस्याओं से प्रषासन एवं मंत्री जी को अवगत कराएंगे एवं जन सामान्य की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर समाधान कराएंगे।माननीय मंत्री जी ने बताया कि उपरोक्तानुसार मेरे नामित प्रतिनिधि उल्लेखित कार्यालय, विभाग अथवा संस्था में मेरी अनुपस्थिति में मेरे प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहकर समीक्षा करेंगे एवं बैठकों में उपस्थिति रहेंगे। माननीय मंत्री जी ने सांसद प्रतिनिधियों का पत्र जारी करते हुए कलेक्टर टीकमगढ़ को निर्देषित किया है कि संबंधित अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को निर्देष जारी करें।
सांसद कार्यालय से सभी नव नियुक्त प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं एवं बधाई। सत्येन्द्र ठगन – तहसील कार्यालय टीकमगढ़, ऋषि तिवारी- तहसील कार्यालय बड़ागांव, वीरेन्द्र सिंह परमार- तहसील कार्यालय लिधौरा, सुन्दर तिवारी- तहसील कार्यालय बल्देवगढ़, अमित जैन- तहसील कार्यालय खरगापुर, राजेश नायक- तहसील कार्यालय पलेरा, विजय चौबे- तहसील कार्यालय दिगौड़ा, जितेन्द्र सेन (जीतू)- जनपद पंचायत टीकमगढ़, सुनील (बंटू) शर्मा- जनपद पंचायत जतारा, राम गोपाल चौरसिया- जनपद पंचायत बल्देवगढ़, अनिल खरे- जनपद पंचायत पलेरा, रामेश्वर खरे- नगर परिषद् बड़ागांव, राम नारायण पाण्डेय- नगर परिषद् कारी, पवन सिंग्या- नगर परिषद् पलेरा, सचिन खटीक- नगर परिषद् लिधौरा, अंशुल खरे- नगर पालिका टीकमगढ़़, रवींद्र श्रीवास्तव- खेल विभाग , प्रफुल्ल द्विवेदी- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजकुमार यादव- कृषि विभाग, अनीस खॉन-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, घनश्याम साहू (मुन्ना) -विद्युत विभाग, डॉ सुमित उपाध्याय- स्वास्थ्य विभाग, श्रीमती सुशीला राजपूत- महिला एवं बाल विकास विभाग, मुन्नीलाल यादव – योग एवं आनंद विभाग, अरविन्द खटीक – जनजातीय कार्य विभाग, (अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण संबंधी) , अंशुल ब्यास- शासकीय कृषि महाविद्यालय, श्रीमती पूनम अग्रवाल- शासकीय कन्या महाविद्यालय टीकमगढ़, संजय यादव (संजू) – शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय टीकमगढ़, देवेन्द्र नापित-शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़।।
Gajendra Rathore jila dhaar jila secretary kukshi