रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के सात मील नेमावर रोड पर स्थित स्थित दुबे हॉस्पिटल (डा. कमल दुबे हॉस्पिटल) जहाँ लगता है प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को महाकेंप जहाँ पर छोटे -छोटे बच्चों की लाइलाज बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाता है इस केंप में बड़ी दूर दूर से और अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में अपने बच्चों की लाइलाज बीमारियों का इलाज का लाभ ले चुके है हॉस्पिटल के डा. दीपक दुबे जी द्वारा बताया गया है कि इस लाइलाज बीमारियों के केंप की शुरुआत हमारे चाचा श्री कमल दुबे के मार्गदर्शन में करते आ रहें है क्यूँ कि हर माँ बाप फाइनेंशियल रुप से सक्षम नहीं होता है कुछ समय तो इलाज करवाते है और उसके बाद उनकी मज़बूरी से बच्चों की लाइलाज बीमारियों का इलाज नहीं करवा पाते है उसके बाद वह बच्चा अपनी सारी जिंदगी ऐसे ही लाइलाज बीमारी के आभाव में बिता देता है जो की बड़ा होने के बाद बच्चे की बीमारी स्थिति को कवर नहीं किया जा सकता है
हर आम जन मानस अपने बच्चों की बीमारी का इलाज पैसे के आभाव में नहीं करवा पाता है हमारे इस निशुल्ककेंप में आकर यहाँ पर अपने बच्चों को इन लाइलाज बीमारियों से निजात पा लेते है हम आपको बता दें की इस दुबे हॉस्पिटल में केंप के दौरान आज तक किसी भी माता पिता से पैसे नहीं लिए गए हैडा. दीपक दुबे जी कई राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित भीं हो चुके है जब कि इंदौर जैसे शहर में अन्य हॉस्पिटल में जांच के नाम पर हजारों रुपए ले लिए जाते है उसके बाद भीं अपने कलेजे के टुकड़े को ठीक नहीं करवा पाते है इस हॉस्पिटल में नए लाइलाज बीमारी से ग्रस्त बच्चे पहली बार आते है तो एक आस लेकर आते है दूसरी बार में राहत और सुकून महसूस करते है जिसे दुबे हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ सहित रविवार के गोल्डन दिवस पर भी समाज की सेवा भाव करते नजर आते है
यदि कोई माता पिता इंदौर शहर, मध्यप्रदेश, एवं अन्य राज्यों से आना चाहता है तो आने के पूर्व {9522771300/9174627718 }इस मोबाइल नंबर पर अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं जिससे अन्य राज्य और अन्य शहर से आने वाले माता पिता को परेशान ना होना पड़े
बच्चों की लाइलाज बीमारियों का महाकेंप, प्रत्येक माह के आख़री रविवार को लगता है निशुल्क केंप
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment