कलेक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायत पपावनी, मजना तथा सकरनपुर का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़/
राजस्व महाअभियान 2.0 तथा स्कूलों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देशकलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने आज प्रशासन की गांव की ओर योजना अंतर्गत जनसुनवाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिले में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली इस जनसुनवाई के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने सर्वप्रथम विकासखण्ड टीकमगढ़ के ग्राम पंचायत पपावनी के पंचायत भवन में जनसुनवाई के लिये उपस्थित ग्रामीणजनों से ई-केवाईसी एवं राजस्व महा अभियान 2.0 के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि कृषकों की ई-केवाईसी की प्रगति में तेजी लायें।इस दौरान श्री शर्मा ने माध्यमिक शाला भवन पपावनी का निरीक्षण कर उपस्थित बच्चों से उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेने के साथ-साथ मध्यान्ह् भोजन के वितरण के बारे में जानकारी लेते हुये ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि मुख्य सड़क से स्कूल तक के आवागमन मार्ग की साफ-सफाई कराई जाये तथा प्रांगण में फंेसिंग कराकर साफ-सफाई कर पौधारोपण करायें। साथ ही उन्होंने संस्था के प्रधानाध्यापक को शौचालय ठीक करने हेतु निर्देशित किया। ग्राम में जनसुनवाई दिवस के नोडल अधिकारी आरएईओ श्री बृजेश अहिरवार अनुपस्थित पाये गये। श्री शर्मा ने उपसंचालक कृषि को संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।तत्पश्चात कलेक्टर शर्मा ने विकासखण्ड टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत मंजना में ग्रामीणजनों से ई-केवाईसी एवं राजस्व महा अभियान 2.0 के संबंध में चर्चा की एवं जानकारी दी तथा ग्राम पंचायत सचिव एवं पटवारी को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी के साथ-साथ नक्शा सुधार के कार्य में तेजी लाई जाये।इसी प्रकार कलेक्टर श्री शर्मा ने विकासखण्ड बल्देवगढ़ की ग्राम पंचायत सरकनपुर में स्कूल का निरीक्षण कर स्व सहायता समूहों के रसोईयों से चर्चा कर साफ-सफाई से गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने स्कूल प्रांगण में स्थित अनुपयोगी भवनों को ठीक कर उपयोग में लाने हेतु सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत सचिव को समक्ष में निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकनपुर का उन्नयन सी.एम. राईज में किया गया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने सी.एम. राईज भवन के भूमि चयन के संबंध में संस्था के प्राचार्य को निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा स्कूल प्रागंण में स्थित डी.पी. की ऊंचाई बढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने तत्काल कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. पस्तोर सहित संबंधित अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य, विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।