मुहम्मद ख्वाजा
जतारा ग्राम रामगढ़ का पुल पानी की चपेट में ग्रामवासी हुए परेशान बारिश की वजह से लाइट के खंबे हुए क्षतिग्रस्त ग्राम रामगढ़ के किले से आया पानी का बहाव ग्राम में पानी ही पानी संकट की घड़ी में सरपंच ने भी उठा दिए हाथ सरपंच जी बोले मैं क्या करूं, अब ग्रामवासी प्रशासन से ही लगा रहे हैं गुहार । ग्रामीणों ने संकट की घड़ी में प्रशासन से लगाई मदद की गुहार । लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त, मौसम विभाग ने 72 घंटे का हाई अलर्ट जारी किया है। ग्रामीणों के घरों तक पहुंचा पानी, पानी का भाव अधिक होने के कारण घरों में भर रहा पानी।।