कमल मेहरा
नर्मदा पुरम मैं पच्चीस दिसम्बर को पच्चीस लाख रजत जयंती परिचय सम्मेलन अग्निहोत्री गार्डन फेस वन मैं आयोजित किया जा रहा है ।जिसमे करीब पांच हजार सामाजिक बन्धुओं के इकठ्ठा होने की सम्भावना है ।इस कार्यक्रम मैं विवाह योग्य युवक युवतियों का बायोडाटा लिया जा रहा है इस दौरान विवाह योग्य युवक-युवतियों की विस्तृत जानकारी से सुसज्जित परिचय पुस्तिका का भी किया जाना है ।इसी बात को ध्यान मैं रखते हुए महिला विंग की टीम ने गुरुवार को सेमरी हरचंद ओर सोहागपुर मैं सामाजिक बन्धुओं के घर-घर जाकर परिचय सम्मेलन मैं आने का निमंत्रण दिया जा रहा है । हमारे संवाददाता को महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मेहरा उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्प लता बामलियां कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना मेहरा सह सचिव श्रीमती पार्वती मेहरा के अलावा श्रीमति मनीषा मेहरा भी उपस्थित थी ।