अतुल अग्रवाल की अवैध कालोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर
रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगे और दोषियों के विरूद्ध हो कठोर कार्रवाई के अंतर्गत नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मंत्रालय भोपाल में विभागीय अधिकारियों की बैठक में प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगाने एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे उन्होंने बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के विभागीय बजट की समीक्षा भी की थी बैठक में प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलोई एवं आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव भी मौजूद थे इसी मामले में इंदौर कलेक्टर महोदय श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार ज़िले में अवैध कालोनियों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज ग्राम सनावदिया में अवैध रूप से निर्मित अतुल अग्रवाल की कालोनी नरसिंघ वाटिका वन पर एस. डी. एम. श्रीमती कल्याणी पांडे की अगुवाई में राजस्व एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के दल द्वारा कार्रवाई की गई। यहाँ अवैध रूप से निर्मित सड़क, बाउंड्री को तोड़ा गया। उक्त निर्माण की सक्षम अनुमति ना ही टी. एन. सी. पी.ना ही विकास अनुमति और ना ही रेरा की अनुमति प्राप्त की गई अतुल अग्रवाल द्वारा पहले भी कईं कालोनीय काटी जा चुकी है जिसमे बिचौली में ओम साईं विहार कालोनी से लेकर सनावदिया तक साम्राज्य फैला रखा है जिसमे नई कालोनी खाटू श्याम वाटिका, नरसिंघ वाटिका टू भी शामिल है /नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों से अवैध कॉलोनी के निर्माण से जुड़े कॉलोनाइजर, एजेंट और क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी सजा एवं आर्थिक दण्ड के प्रावधान किये जाने के लिये भी कहा है जिसकी प्रशासन द्वारा निरंतर कार्रवाही की जा रही है इस कार्रवाही में खुडेल थाना प्रभारी एवं थाना के हरीश सोलंकी. रमेश मेहड़ा. ब्रह्मानंद पटेल. देवेंद्र सोलंकी कल्याणी पांडे.अंकिता मैडम. देवेंद्र कछावा नायब तासीलदार आदि मौजूद थे