इंदौर शहर के पालदा इस्थित न्यू आर टी ओ रोड के बगल वाले नाले में विगत पांच दिवस से मृत गौ माता पड़ी हुई है जिससे यहां के रहवासियों को भयंकर बदबू का सामना करना पढ़ रहा है यहां पालदा की नई बस्ती में मृत गौ माता बदबू से परेशान रहवासियों की समस्या से राहत दिलाने जेसीबी नगर निगम वालों द्वारा भेजी गई थी लेकिन जे सी बी चालक द्वारा डीजल नहीं है ऐसा बोलकर वो भी चले गए रहवासियों द्वारा सी एम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन उसके बाद भी हालत ऐसे ही बने हुए है अब सवाल यह होता है कि सफाई में अव्वल रहने वाले इंदौर की इस प्रकार की तस्वीर भी देखि जा सकती है जहाँ गाय को गौ माता का दर्जा दिया हुआ है औऱ उसी गौ माता को मरने के बाद भी सड़ सड़ कर मिट्टी होना पड़ रहा है औऱ वह गौ माता नाले में पड़ी पड़ी सड़कर अब फूट भी चुकी है जिससे यहां भयंकर बदबू झेल रहें रहवासियों को किसी भयंकर बीमारी का सामना करना पढ़ सकता है संवादाता इंदौर से राजेश विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट