वह अपने प्रोजेक्ट “राम” पर काम कर रहे हैं
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
पलेरा : नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लारोंन से आते हैं ,युवा वैज्ञानिक और एयरो एक्स स्पेस टेक्नोलॉजी के संस्थापक प्रखर विश्वकर्मा ने इसरो जाकर अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया । उन्होंने इसरो बंगलौर में और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बंगलौर में जाकर अपने प्रोजेक्ट पर व्याख्यान दिया । अभी कुछ दिन पहले ही प्रखर को इसरो से लेटर प्राप्त हुआ था और कई प्राइवेट कंपनियों से भी लेटर आ चुके हैं । प्रखर का कहना है कि वे अब इसरो और डीआरडीओ के साथ मिलकर ही अपने मिसाइल सिस्टम को आगे बढ़ाएंगे । प्रखर ने बताया कि उनको कई इजरायल कम्पनियां भी सपोर्ट कर रहीं हैं लेकिन वो अपने मिसाइल सिस्टम को देश में रहकर ही बनाना चाहते हैं । प्रखर ने बंगलौर में इसरो , हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड आदि संस्थानों से बातचीत की ।।