रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर मे ताज़ा मामला पालदा गांव नई बस्ती स्थित नाले मे करीबन 5 दिनों से मृत गौ माता पड़ी हुई थी जिससे रहवासीयों के द्वारा सी एम हेल्प लाइन से लेकर नगर निगम तक सूचना दी गई थी /रहवासियों के द्वारा 5 दिनों तक इंतजार करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई एवं नाले में मृत गौ माता अत्यधिक मात्रा में सड़ने गलने लगी जिससे परहवासी इलाके में रहवासियों को बेहद ही दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा था एवं इस दुर्गन्ध और सड़न से बीमारियां होने का भी खतरा मंडरा रहा था मामला मीडिया में आने के बाद पालदा के पूर्व पार्षद श्री बसंत पारगी के पुत्र अटल परगी के द्वारा एवं समाजसेवी सोहन पटेल जी द्वारा और रहवासी नवीन मेघवाल द्वारा नगर निगम को दोबारा सूचना देकर पोकलेट मशीन बुलवाई गई एवं रहवासियों के सहयोग से गौ माता को नाले से निकालकर उन्हें सम्मानपूर्वक पास ही मैदान मे गाड़ा गया