संवादाता रमेश शर्मा
टीकमगढ़ सीएमओ के खिलाफ़ पार्षदों ने किया चक्का जाम, सीएमओं पर लगाए अवमानना वा अनियमित के आरोप, राहगीर हुऐ परेशान, नगर पालिका में विशेष सम्मेलन से नदारद रही सीएमओ वा प्रभारी, पार्षदों ने जताई नाराजगी, पार्षद उतरे सड़कों पर किया प्रदर्शन
टीकमगढ़ नगर पालिका हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं नगर पालिका सीएमओ गीता मांझी के खिलाफ़ कांग्रेस वा भाजपा पार्षदों ने पहले से मोर्चा खोल रखा है शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन सीएमओ की कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं दिखाईं दिया पार्षदों उन पर लापारवाही के आरोप लगाए हैं आज एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें धारा 120 वा सीएमओ के अवमानना सहित सीएमओ के खिलाफ़ चर्चा होनी थी उक्त सम्मेलन की जानकारी के बाद सीएमओ किसी और अधिकारी को प्रभार देकर अन्य शासकीय कार्य के चली गई लेकिन प्रभारी भी सम्मेलन में नहीं पहुंचे सम्मेलन समस्त पार्षदों द्वारा सम्मेलन के विंदुओ को लेकर सीएमओ की निंदा की और निंदा प्रस्ताव पर सहमति बनी जिसके बाद सभी मुख्य मार्ग पर पहुंचे और मानव श्रखला बनाकर चक्का जाम किया यह जाम तकरीबन आधे घंटे लगा रहा जिसके एसडीएम मौके पर पहुंचे और पार्षदों ने कहा की सीएमओ के खिलाफ़ पार्षदों ने निंदा प्रस्ताव एवं अवमानना जो सीएमओ के द्धारा हुई हैं एवं अनिमियता सहित अन्य शिकायतों को कलेक्टर के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने वा उचित कार्रवाई की मांग की है एसडीएम आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायत उच्च स्तर तक की जायेगी इस मौके पर सभी 26 पार्षदों ने सीएमओ के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए विशाल चक्का जाम किया।