राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100जी हाँ इंदौर शहर में गुंडों का आंतक तो खतम हो चूका है छोटी मोटी बारदात होती रहती है लेकिन अब इंदौर शहर में गुंडियों का भी कहर देखने को मिल रहा है जिसमे दबंग महिला मोरस बाई उर्फ़ ((माया राठौर, जो सब की पलट दे काय )) के साथ खुलेआम गुंडागर्दी करती देखि जा सकती है
मामला है इंदौर शहर के ग्राम बिहाड़िया, सनावदिया का यह दबंग महिला यहां रहती है इसके द्वारा इस कालोनी एवं इंदौर से लगे ग्राम में आतंक मचाया हुआ है, यह महिला पुलिस प्रशासन की धमकी देकर आम नागरिक, ग्राम पंचायतों के सरपंचो सहित कईं ब्यापारियों को भी अपनी साजिस का शिकार बना चुकी है, इस दबंग महिला द्वारा यहां के नागरिकों, रहवासियों को कहा जाता है कि कोई भी पुलिस प्रशासन का कार्य होगा मेरे द्वारा होगा और मुझे उसकी कीमत भी देनी होगी, और कितने ही मामलों में बिच में पड़कर लोगों से पैसे ले चुकी है जिसमे कितने ही गरीब रहवासी 5000 से 10,000 रूपये तक दे चूके है, इस महिला के खिलाफ यदि कोई आवाज़ उठाता भी है, तो यह महिला मारा पीटी और गुंडे भेजने, और अपने खुद के कपडे फाड़ के झूठा आरोप भी लगा देती है, और निर्दोषों को सजा भी दिलवा चुकी है l
इस महिला के आतंक के खिलाफ यहां के रहवासी उतरे है यहां की महिलाओं और पुरषों द्वारा रबिबार को थाना खुड़ेल के अंतर्गत कंपेल पुलिस चौकी आवेदन (ज्ञापन )देकर इस महिला पर उचित कार्रवाही और इस महिला के आतंक के खिलाफ पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, इसके अलावा यहां रहने वाले संतोष पंवार पर भी झूठा आरोप लगा कर परेशान किया जा रहा था, जिसकी झूठी शिकायत भी कंपेल पुलिस चौकी दें चुकी थी, जिसके खिलाफ संतोष पंवार और यहां के रहवासियों द्वारा भी इंदौर कलेक्टर महोदय एवं ग्रामीण एस पी को आवेदन और ज्ञापन दिया है और निर्दोष लोगों पर झूठे आरोपों को लेकर अवगत करवाया है, आवेदनों के साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा दबंग महिला मोरस बाई उर्फ़ माया राठौर के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज कर ली गईं है,
हम आपको बता दें कि 5 वर्ष पूर्व इस महिला के पहले भी कईं आपराधिक मामले इंदौर के भंवर कुआँ थाने में दर्ज हैं इस महिला द्वारा भंवर कुआँ क्षेत्र में भी कई प्रकार के आतंक मचाए थे अब देखना होगा इंदौर प्रशासन ऐसी महिलाओं के प्रति क्या कार्यवाही करता है
इंदौर शहर के गुंडे चुप बैठे तो गुंडियों की दादागिरी //दबंग महिला अपने आप को प्रभावशाली बताकर करवा चुकी है कईं बेकसूरों पर प्रशासनिक कार्रवाही // दबंग महिला का स्लोगन /मैडम माया जो पलट दे सबकी काया
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment