रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के प्रधानमंत्री आवास योजना का मामला पलाश परिषर 3 का है इस आवास में यहां के रहवासियों द्वारा बताया गया है कि इंदौर प्रशासन पालिका प्लाजा से हमने आवास योजना में यहां फ्लेट लिए है फ्लेट लेने से पहले हमें यहां सुरक्षा की दृस्टि से और बहुत बाते बताई थी जिसमे गार्ड से लेकर बाउंड्री वाल, सी सी टीवी कैमरे, आदि के बारे में अवगत करवाया था यहां पर बर्तमान में 15 से 20 रहवासी रह भी रहें है हमारे द्वारा पिछले माह इंदौर नगर प्रशासन को अधूरे कार्यों के बारे में अवगत करवाया और ज्ञापन भी दिया था लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी इंदौर नगर प्रशासन द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है यहां पर भी सिक्योरिटी ठीक तरीके से नहीं है केवल एक गार्ड छोड़ दिया जाता है यहां परिसर के अंदर कुछ सामाजिक तत्व भी आकर पार्टियां करते हैं जिसे गार्ड के द्वारा मना करने के बावजूद अंदर को चले जाते हैं एवं गार्ड को धमकाते रहते हैं यह परिसर बाईपास पर होने से और कोई बैरियर नहीं होने से असुरक्षित सा है यहां पर ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना पलाश परिसर 3 का बोर्ड लगाया गया है जिससे आमजन को पता ही नहीं चल पाता है
कि यह भी नगर निगम का ही एक प्रोजेक्ट है अभी तक इस परिसर में बाउंड्री वॉल सिक्योरिटी बूम बैरियर के सारे कार्य अधूरे पड़े हुए हैं जिसका सामना रेवासियों को रोजी करना पड़ता है यहां की महिलाओं द्वारा भी बताया गया है कि शाम होने के बाद हम लोग भी नीचे नहीं जा सकते हैं नहीं किसी अन्य कार्य से जा सकते हैं क्योंकि यहां पर सिक्योरिटी निर्धारित होने के कारण हमें यहां पर असुरक्षा महसूस होती है जिसमें यहां की शिकायत देने मेंविकास मिश्रा, विवेकानंद गवसने ज़ी, सुनील भगोरे, प्रियंक केशरे, जीतेन्द्र जमरे, राजेंद्र रघुवंशी, विनय निवास्कर, प्रदीप उपाध्याय, नितिन पाटिल, अजय पाल, अंकुर बेलोरे, धर्मवीर सोनी, आदि नागरिक मौजूद रहे
प्रधानमंत्री आवाज़ योजना पलाश परिषर थ्री में सुविधाओं और सुरक्षा के नाम पर भारी लापरवाही
राष्ट्रीय भारत न्यूज़ 100 आम आदमी की आवाज़, न्याय की पुकार, राष्ट्र हित में समर्पित
Leave a comment