रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के तेजाजी नगर इलाके में बायपास रालामंडल ब्रिज़ का धीमी गति होने के कारण हमेशा ही जाम की इस्थिति बनी रहती है ब्रिज़ निर्माण के कार्य के स्थल के अगल बगल वाहन निकलने के लिए बेहद ही संकरा रास्ता छोड़ा गया है जिसमे यदि कोई वाहन बीच रास्ते में खराब हो जाने पर जाम लग जाता है जिससे बड़ी मुश्किल से टू व्हीलर वाले ही निकल पाते है यह बायपास देवास से बॉम्बे, औऱ ओम्कारेश्वर जाने का एकमात्र यही रास्ता है उसमे भी यहां जाम लग जाता है कोई कोई वाहन चलाक वापस ही देवास की तरफ मूड जाते है औऱ बाकि के वाहन चलाक तेजाजी नगर जाने हेतु रांग साइड से जाने को मजबूर है जिससे वाहन दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है औऱ कभी कभी हादसे हो भी जाते है यहां तेजाजी नगर थाना पास होने के बाद भी इस ट्रेफिक जाम की सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आता है इसके अलावा ब्रिज़ के निर्माण हेतु कंपनी द्वारा ट्रेफिक जाम को सुगम बनाने के लिए कर्मचारीयों को छोड़ा जाता है लेकिन यहां आज तक कोई भी ब्रिज़ निर्माता कंपनी केकर्मचारी नहीं दिखे है आम जनमानस ही इस व्यवस्था को संभालते नजर आते है लेकिन इंदौर शासन द्वारा इस औऱ कभी ध्यान नहीं जाता है