रिपोर्ट राजेश विश्वकर्मा
बैठक पुलिस कमिश्नर ने कहा- जनता की मदद से अपने क्षेत्र में कैमरे लगवाएंशहर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने सोमवार को दो बैठकें लीं। इसमें बड़ी चोरियों और स्नेचिंग की वारदातों पर अफसरों को सख्ती करने के निर्देश दिए। रात्रि गश्त बढ़ाने, चेकिंग में कठोरता लाने, आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त कराने के लिए कहा। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई न करने पर एसीपी गांधी नगर, सेंट्रल कोतवाली और एसीपी हीरानगर को सख्त हिदायत दी गई। वहीं परदेशीपुरा को कार्य में सुधार लाने के लिए कहा। कमिश्नर ने बैठक में सभी थानों में हुए अपराधों को लेकर चर्चा थी। बढ़ रही चोरियों और स्नेचिंग को लेकर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। शहर में जनता की मदद से सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने के लिए जनता से सीधे संवाद करने को कहा। वहीं, डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी और एडिशनल डीसीपी तिवारी को शहर में नए बने एक्सिडेंट जोन को चिह्नित करने को कहा है।गुप्ता ने संपत्ति संबंधी अपराधों में बेहतर रिकवरी करने के लिए डीसीपी जोन-2, डीसीपी जोन-4 और जोन-1 की टीम की प्रशंसा की। वहीं, आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी काम करने, बच्चों के गुमने के प्रकरणों की विवेचना को लेकर एसीपी विजय नगर कृष्णलाल चंदानी की सराहना की।टीआई विजय नगर सीबी सिंह और टीआई राऊ राजपाल सिंह राठौर के काम की प्रशंसा की। एसीपी आजाद नगर को जनता की मदद से कैमरे लगवाने पर सराहा। वीडियो फुटेज जुटाने में अच्छा काम करने पर तुकोगंज थाने के हेड कांस्टेबल विनोद नागर और कांस्टेबल गरिमा को इनाम दिया। वहीं, पश्चिम क्षेत्र के टीआई की कार्यशैली पर उसे नोटिस थमाया है।