राजेश विश्वकर्मा
इंदौर के पास गौतमपुरा में तीन दिन पहले हुई शादीशुदा महिला की मौत में उसके माता-पिता और बहन के बयान के बाद पुलिस ने पति को आरोपी बनाया है। महिला की बॉडी उसके घर में ही मिली थी। पिता ने अपने बयान में बताया कि बेटी जमाई को दूसरी लड़कियों से बात करने को लेकर टोकती थी। इस पर पति कहता था कि तू सुसाइड कर ले मैं तो बात करना बंद नही करूंगा। इसके बाद बेटी की मौत की जानकारी मिली। पुलिस ने अभी बयान के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। लेकिन पुलिस को अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
पिता महेश ने बताई प्रताड़ना की पूरी कहानी
गौतमपुरा पुलिस ने 2 अगस्त को मुस्कान परमार (24) की मौत के मामले में सागर उर्फ दुर्गेश परमार निवासी राधाकृष्ण धाम कॉलोनी पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मुस्कान की शादी अप्रैल 2018 में हुई थी। उसे शादी के बाद (4) और (2) साल के बेटे हैं। मुस्कान के पिता महेश ने बताया कि सागर शादी के बाद से ही मुस्कान से घरेलू बातों को लेकर मारपीट करता।मुस्कान यह बात अपने पिता महेश को बताती थी। पिता महेश बेटी से कहते थे कि वे जमाई को समझा देंगे। महेश ने अपने समधी रमेश से भी इस बारे में बात की। लेकिन उन्होंने पति-पत्नी के विवाद को आपस में निपटाने का कहकर बात को टाल दिया। इसके बाद मुस्कान और सागर डेढ़ साल पहले गौतमपुरा इलाके में रहने आ गए। यहां भी सागर ने उसके साथ मारपीट की। उसने कई बार अपने पिता महेश को कॉल कर इस बात की जानकारी दी। जिसमें पिता उसे जाकर समझा देते। महेश ने अपने बयान में बताया कि 1 माह पहले बेटी मुस्कान के साथ सागर ने बुरी तरह से मारपीट की थी। जिसके बाद वह पति को छोड़कर बच्चों के साथ पिता महेश के घर चितौड़ा आ गई।पिता महेश ने अपने बयान मे बताया कि मुस्कान से इस बारे में बात हुई तो उसने बताया कि जमाई दुर्गेश लड़कियों से बातचीत करता है। जब वह इस बात को लेकर रोक टोक करती है तो वह मारपीट करता है। कहा कि तुम्हें बातचीत पंसद नहीं तो आत्महत्या कर लो। वह हमेशा मरने के लिए ही कहता। पिता महेश के समझाने के कुछ दिन बाद मुस्कान वापस अपने ससुराल चली गई। इसके बाद 2 अगस्त की दोपहर में जमाई सागर का कॉल आया कि मुस्कान ने कुछ कर लिया है।पत्नी पार्वती को लेकर पिता महेश जब बेटी के घर पहुंचे तो वह अंदर पड़ी थी। पास में जमाई सागर बैठा था। बेटी मुस्कान को हिलाया तो कुछ नही बोल रही थी। उसे उठाकर नजदीक के महावीर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने चेक करने पर बताया कि उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस को जानकारी देकर पोस्टमॉर्टम कराया। पिता ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार जमाई सागर है।
7 बेटियां थी एक बेटी छीन ली
मुस्कान के पिता ने बयान में बताया कि वह पेशे से किसान हैं। उनकी 7 बेटियां हैं। जिसमें मुस्कान दूसरे नंबर की है। उनका कोई बेटा नहीं है। उन्होंने सभी बेटियों को बेटे की तरह पाला है। जमाई ने उनसे एक बेटी को छीन लिया। पुलिस इस मामले में अभी पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती है।