रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा पलेरा
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांत अध्यक्ष भदोरिया के निर्देश में 1 अक्टूबर को सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें समस्त जिले एवं अपने ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें पलेरा नगर के श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य ने अपना अपना सदस्यता फॉर्म भर के 1 अक्टूबर को होने वाले विशाल सदस्यता अभियान को सफल बनाया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रघुवीर सहाय पश्तोर ने तहसील स्तर पर पलेरा में सदस्यता प्रभारी पवन सिंग्या एवं सह प्रभारी सद्दाम राइन को बनाया गया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यता प्रभारी एवं सह प्रभारी ने के. टी .मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में सभी पत्रकार संघ के पद अधिकारियों के सदस्यता फार्म भरवाये गए। इस मौके पर पत्रकार अनिल खरे, सत्येंद्र प्रकाश खरे,महेश पटेरिया, हर्षवर्धन गिरी गोस्वामी, सुरेंद्र त्रिपाठी, बालचंद शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष पवन सिंग्या,नगर अध्यक्ष सद्दाम राइन,इमरान खान, मनीष कंथारिया, गोपाल नायक, सूरज राजपूत, आशीष यादव, अमित अहिरवार, साहिर रजा, मुहम्मद ख्वाजा राईन ,अटल सिंह यादव,शब्बीर खान समेत अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।